Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 7:32 am

MPC news
IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

चंद रातों में बेदाग त्वचा! चांद की तरह चमकेगा चेहरा! इन देसी नुस्खों से करें पिम्पल्स और दाग-धब्बों का सफाया

जूनागढ़: कौन पसंद करता है चेहरे पर पिम्पल्स और दाग-धब्बे? लेकिन ये एक समस्या है जिससे अधिकतर लोग जूझते हैं. ख़ासकर लड़कियों का आत्मविश्वास पिम्पल्स के कारण कम हो जाता है. चेहरा पर एक्ने होना आम बात है, पर ये चेहरे की खूबसूरती छीन लेता है. कई बार लोग इस समस्या से परेशान होकर दवाइयों का सहारा लेने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब पिम्पल्स होते हैं तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? एक्ने से बचने के लिए क्या करना चाहिए? और जब एक्ने हो जाए तो क्या नहीं करना चाहिए? बहुत से लोगों को इन बातों का पता नहीं होता, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज हम इन सभी सवालों के जवाब जानेंगे जूनागढ़ के प्रसिद्ध डॉक्टर डॉ. पियूष बोरखाटरिया से.

एक्ने का मुख्य कारण क्या है?
जब बालों के रोमछिद्र (या पोर्स) स्किन के ऑइल और डेड स्किन सेल्स के कारण ब्लॉक हो जाते हैं, तो पिम्पल्स या एक्ने बनते हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे हार्मोनल इम्बैलेंस, स्किन में ज्यादा ऑइल का प्रोडक्शन, बैक्टीरिया का जमाव और इन्फ्लेमेशन. हार्मोनल इम्बैलेंस का कारण किशोरावस्था, मासिक धर्म (menstruation), प्रेग्नेंसी या तनाव भी हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ दवाइयां, जीन्स और लाइफस्टाइल फैक्टर्स जैसे गलत खान-पान और स्किन केयर की कमी भी इसके कारण हो सकते हैं.

एक्ने दूर करने के लिए क्या करें?
सबसे पहले ऑइल कंट्रोल फेस वॉश का इस्तेमाल करें ताकि स्किन का ऑइल कंट्रोल में रहे. अपना चेहरा नियमित रूप से साफ करें. एंटी जेल का इस्तेमाल करके बैक्टीरिया को दूर करें. अगर सब इलाज के बाद भी एक्ने ठीक नहीं होता, तो स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लें.

घरेलू नुस्खे जो एक्ने दूर करने में मदद करें
-पहला हल्दी का पेस्ट बना कर पके हुए पिम्पल्स पर लगाएं. हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल इफेक्ट्स से ये पिम्पल्स ठीक हो सकते हैं.

-दूसरा नुस्खा दालचीनी पाउडर का है. इस पाउडर का हल्का पेस्ट बनाकर उसे पिम्पल्स वाली जगह पर ही लगाएं ताकि चेहरा धोने के बाद पिम्पल्स से राहत मिल सके.

-तीसरे घरेलू उपाय में मुल्तानी मिट्टी और बेसन का पेस्ट बना कर चेहरे पर आधे घंटे तक लगाएं, इससे ऑयली स्किन ठीक हो सकती है.

सर्दियों का राजा है ये फल! कब्ज कहेगी अलविदा! त्वचा में आएगी चमक, कुल मिलाकर सेहत के लिए है बेमिसाल

कई बार युवा जल्दी एक्ने से छुटकारा पाने के लिए जल्दबाजी में गलत कदम उठा लेते हैं, जिससे समस्या और बढ़ जाती है. इसीलिए युवाओं को एक्ने के वक्त खास सावधानी बरतनी चाहिए. जैसे, कोलगेट, स्टेरॉयड टैबलेट्स और स्किन लाइट जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें. इसके अलावा, कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन देखकर ना खरीदें, किसी अनजान प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें.

स्रोत : न्यूज़ 18

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy